• Breaking News

    पिछले 24 घंटे में 11929 नए मामले सामने आए, 311 लोगों की मौत

    खास बातें
    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,929 नए मामले सामने आए हैं और 311 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,20,922 हो गई है, जिनमें से 1,49,348 सक्रिय मामले हैं, 1,62,379 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 9,195 लोगों की मौत हो चुकी है।

    लाइव अपडेट
    11:16 AM, 14-JUN-2020
    दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मंथन के लिए बैठक शुरू
    दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के साथ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मौजूद हैं।

    10:57 AM, 14-JUN-2020
    अगले एक सप्ताह में दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 20 हजार बिस्तरों का इंतजाम
    दिल्ली सरकार के मुताबिक, अगले एक सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मरीजों के लिए 20,000 नए बिस्तर लगाने के आदेश दिए गए हैं। जिसमें से होटलों में 4,000 बिस्तर, बैंक्वेट हॉल में 11,000 बिस्तर और नर्सिंग होम में 5,000 बिस्तर लगाए जाएंगे।

    10:38 AM, 14-JUN-2020
    कर्नाटक के मंत्री बोले- अंतरराज्यीय यात्रा से बढ़े कोरोना के मामले
    कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. सुधाकर ने कलबुर्गी में कहा कि 'कोरोना मामलों में ज्यादातर बढ़ोतरी लोगों के एक राज्य से दूसरे राज्यों में यात्रा करने से आई। कर्नाटक की 6.5 करोड़ की आबादी के हिसाब से सक्रिय मामले तीन हजार से भी ज्यादा नहीं हैं। मुझे लगता है कि प्रबंधन ने चीजों को बहुत अच्छे से संभाला है।

    10:27 AM, 14-JUN-2020
    मध्यम वर्ग पर लॉकडाउन की मार, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने किया बेहाल
    दिल्ली में लगातार पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों पर नाराजगी जताते हुए एक व्यक्ति ने कहा कि 'एक हफ्ते में अगर आप चार-चार बार पेट्रोल का रेट बढ़ाएंगे तो आम आदमी कहां जाएगा। लॉकडाउन की वजह से वैसे ही मध्यम वर्ग पर भारी मार पड़ी है। ज्यादातर लोग अपनी गाड़ियों से ही आवाजाही कर रहे हैं।'

    09:54 AM, 14-JUN-2020
    पंजाब में दिखा लॉकडाउन का प्रभाव
    पंजाब में सप्ताह के अंत पर लागू लॉकडाउन का आज प्रभाव दिख रहा है। इस दौरान केवल जरूरी सेवाएं जारी हैं। पंजाब सरकार ने सप्ताह के अंत और सार्वजनिक छुट्टियों पर पर लॉकडाउन के आदेश दिए हैं। इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही पर भी रोक है। सिर्फ ई-पास वालों को ही आने-जाने की अनुमति दी जा रही है। तस्वीरें लुधियाना की हैं।

    09:20 AM, 14-JUN-2020
    देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख बीस हजार के पार
    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,929 नए मामले सामने आए हैं और 311 लोगों की मौत हुई है।

    09:18 AM, 14-JUN-2020
    देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,20,922 हो गई है, जिनमें से 1,49,348 सक्रिय मामले हैं, 1,62,379 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 9,195 लोगों की मौत हो चुकी है।

    09:04 AM, 14-JUN-2020
    मुरादाबाद में सब्जी मंडियों के बंद होने से किसानों को परेशानी
    मुरादाबाद में हरी सब्जियों के गिरते दामों और बंद सब्जी मंडियों से परेशान किसानों ने सब्जी मंडी की जगह अपने खेतों के पास सड़क पर ही सब्जियां बेचनी शुरू कर दी है। एक किसान ने बताया कि 'किसान-खेतों से सब्जी तोड़ते हैं और यहीं ले आते हैं। इससे मंडी तक ले जाने की लागत बचती है और सब्जी बोने में आई लागत भी निकल जाती है।'

    08:34 AM, 14-JUN-2020
    दरियागंज सब्जी मंडी में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद दी जा रही एंट्री
    कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए दिल्ली की दरियागंज सब्जी मंडी में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को मंडी में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

    08:22 AM, 14-JUN-2020
    आज अमित शाह और केजरीवाल करेंगे बैठक, कोरोना पर होगा मंथन
    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक आज सुबह 11 बजे होगी।

    08:08 AM, 14-JUN-2020
    स्कूल की प्रिंसिपल ममता मिश्रा ने बताया कि 'स्कूल में समाज के अलग-अलग तबके के लोग पढ़ते हैं। सभी बच्चों के मां-बाप के लिए ऐसी स्थिति में फीस देना संभव नहीं है। ऐसे में हमने अप्रैल, मई और जून महीने की फीस माफ करने का निर्णय लिया है।

    08:07 AM, 14-JUN-2020
    निजी स्कूल ने तीन महीने की फीस माफ की
    कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक निजी स्कूल ने तीन महीने की फीस माफ की है।

    03:11 AM, 14-JUN-2020
    आंध्र प्रदेश: श्रीकालाहस्ती मंदिर 15 जून से खुलेगा
    चित्तूर में श्रीकालाहस्ती मंदिर 15 जून से श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोला जाएगा। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर रेड्डी ने बताया कि सोमवार दोपहर से ट्रायल के तौर पर मंदिर के कर्मचारियों और मीडिया कर्मी पूजा-अर्चना करेंगे। जबकि स्थानीय श्रद्धालुओं को मंगलवार से दर्शन की अनुमति दी जाएगी।

    12:10 AM, 14-JUN-2020
    भारत में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 11929 नए मामले सामने आए, 311 लोगों की मौत
    असम में कोरोना के 207 नए मामले सामने आए
    असम में कोरोना के 207 नए मामले सामने आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,900 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,084 है। -हिमंत बिस्वा सरमा, स्वास्थ्य मंत्री


    No comments

    Jaunpur Update News For Advisement Contect Us

    विज्ञापन के लिये संपर्क करे Jaunpur Update News Portal
    ----------------------------------
    हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
    सम्पर्क करें: मो. 8299305423 , 9451220345
    ------------------------------
    Jaunpur Update न्यूज पोर्टल

    www.jaunpurupdate.com
    डिजिटल खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
    मो. 8299305423 , 9451220345

    जौनपुर के लोगों ने अपना भरपूर सहयोग और प्यार देकर जौनपुर अपडेट को जौनपुर का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला न्यूज पोर्टल बना दिया है।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad